अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने भा ज पा सहित सभी
राजनैतिक दलों को ग्राहकों की मांगों से सम्बन्धित एजेंडा घोषणापत्र में शामिल
करने को भेजा था। सबसे अहम् मांग जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतों के बारे में
थी। ग्राहकों ने बीते 10
सालों की सरकार के कार्यकाल में भुगता है ,हर दूसरे दिन कीमतें बढ़ जाती थी , डीजल ,पेट्रोल
और रसोई गैस ने तो हद ही कर दी थी। मुख्य मांग थी बजट से बजट तक जीवनावश्यक
वस्तुओं की कीमतें स्थिर रखी जाएँ। भा ज पा ने अपने घोषणा पत्र में ग्राहक पंचायत
की इस मांग को प्रमुखता दी है। वादा किया है कि जीवनावश्यक वस्तुओं कि कीमतें
स्थिर रखी जाएँगी।
ग्राहक पंचायत भा ज पा के घोषणा पत्र का स्वागत
करती है।हम चुनाव में भा ज पा का समर्थन करने कि सभी ग्राहकों से अपील करते हैं
तथा यह भी विश्वास दिलाते हैं कि ग्राहक
पंचायत यहाँ रुकने वाली नहीं है। दिन रात सर्कार पर निगाह रखेगी और ग्राहकों से
किये वादों को पूरा करने के लिए दबाव बनाएगी।
No comments:
Post a Comment